श्योपुर। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ज्वालापुर और नंदापुर को जोड़ने वाला पहाडिया नाला पिछले दो दिनों की लगातार बारिश के कारण शनिवार सुबह 09 बजे उफान पर आ गया। रातभर हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में भरे पानी के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिससे दोनों गांवों के बीच आवागमन ठप हो गया।