कटघोरा वन मंडल के कोरबी क्षेत्र स्थित सखोदा परिसर में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जहां से बुधवार की सुबह 11 बजे हाथियों के झुंड का मनमोहक दृश्य सामने आया है. वीडियो में हाथी के छोटे छोटे शावक मां की गोद में आराम फरमाते नज़र आ रहे है,इस अद्भुत दृश्य को वन परिक्षेत्र अधिकारी केंदई, अभिषेक कुमार दुबे द्वारा कैमरे में कैद किया गया।