राजगढ़ उपमंडल की जोन मयोग पंचायत में उस समय एक बड़ी घटना होने से टल गई। जब भारी बारिश के कारण एक रिहायशी मकान पर लैंड स्लाइड हो गया । जानकारी के अनुसार, पंचायत की रहने वाली सरोज ठाकुर के मकान के ऊपर अचानक भारी मलबा आ गया। मलबा इतनी तेज आवाज के साथ नीचे गिरा कि पूरा मकान हिल गया और पलभर में ही खतरे की जद में आ गया।