रामपुर बाघेलान । बेला गोबिंदगढ़ मोड़ स्थित दीप्ती बीज भंडार के संचालक पर खाद वितरण में मनमानी का आरोप लग रहा है। बुधवार दोपहर कुछ किसान खाद लेने पहुंचे तो संचालक ने दुकान बंद रखते हुए यह कहकर खाद देने से मना कर दिया कि आज अवकाश है। लेकिन शाम ढलते ही उसी दुकान से गुपचुप तरीके से अपने खास और चहेतों को खाद का वितरण शुरू कर दिया गया। इस घटनाक्रम की भनक लगते ही