ग्राम भिम्माडोगरी निवासी सुखराज बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी भिम्मा डोगरी ने अज्ञात कारणों की वजह से आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 94/25 के तहत मर्ग दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक उप निरीक्षक देवी सिंह थाना पाली द्वारा की जा रही है। आ