बुधवार को 12:00 जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की गई शिकायत। ग्राम पंचायत मानिकपुर सड़क निर्माण कार्य अधूरा मानिकपुर से देखन-धुमा जोड़ने वाली 6 किमी सड़क 15-20 वर्षों से जर्जर है। ग्रामीण लगातार निर्माण की मांग कर रहे हैं। 2025 पंचायत चुनाव पूर्व 7.31 करोड़ की स्वीकृति हुई, पर कार्य अधूरा है। जनता ने तत्काल मरम्मत व निर्माण पूर्ण करने की मांग की गई है।