शुक्रवार सुबह 9 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अरवल जिले के विभिन्न स्कूलों में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में उनके तेल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर खेलों के प्रति उत्साह और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं, दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।