गोराघाट थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया सुरेश बघेल गोराघाट के रहने वाले हैं। डबरा के रहने वाले मनीष गुप्ता से भूमि संबंधित विवाद चल रहा है जिसकी जांच दतिया तहसीलदार के द्वारा की जा रही है। जमीन पर रावत लोग पहुंचे और कहां सुनी हुई है। हरिओम रावत ने सुरेश बघेल के घर के बाहर दुकान पर पहुंचकर मारपीट की है। सजीवन और जनडेल रावत के द्वारा गाली गलौज कर धमकी दी गई.