जिला चम्बा में बारिश का दौर थमने के बाद पहाड़ों के दरकने का सिलसिला लगातार जारी है। अब उपमंडल भरमौर के अंतर्गत खड़ामुख- होली मार्ग पर सुहागा गांव के समीप भूस्खलन होने से मार्ग का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया है। जिसके कारण मार्ग पर यातायात बाधित हुआ है। जानकारी के अनुसार सुहागा गांव के समीप अचानक पहाड़ी दरकी और भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा।