शुक्रवार को कवर्धा आबकारी विभाग की टिम ने सरोदा के जंगल में अवैध शराब भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है।शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब आबकारी विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार सरोदा निवासी जयता राम मरावी और शौकी राम के पास से कुल 105 LTR महुआ शराब और 840 किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त किया है।जिसके बाद मौके पर सभी को नष्टीकरण भी किया।