सामुदायिक वन संघर्ष समिति ने बताया कि नगरी ब्लॉक के 109 ग्राम परिवर्तित राजस्व ग्राम में आते है। जिसका किसान एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन के नाम से राज्य शासन द्वारा किसानो को धान बेचने, बीमा एवं पी.एम. किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु एग्रीस्टेक पोर्टल में फार्मर आई.डी. पंजीयन अनिवार्य किया है।