नूंह एसडीएम अंकिता पुवार ने जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नूंह शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बनी जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए पर्याप्त संख्या में पंप लगाए जाएं, ताकि प्रभावित इलाकों से शीघ्र पानी की निकासी हो सके।