रामनगर मे नगर पालिका व प्रशासन कि सयुंक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कि है, एसडीएम ने दिन शुक्रवार को 3 बजे बताया कोसी रोड,चूड़ी गली और बाजार एरिया में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान कार्यवाही करके 17 चालान करके 14 हजार 900 रूपये की धनराशि वसूली है वही पुलिस द्वारा 8 चालान करके 3 हजार 500 रूपये की धनराशि वसूली है, अभियान के दौरान सामान जब्त किया गया है।