उदयपुर की अंबामाता पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह झाला को गिरफ्तार किया। आरोपी 6 राज्यों में फरार होकर करीब 2500 किलोमीटर तक पुलिस से बचता रहा, लेकिन बैंक खाते फ्रीज करने और लगातार दबिश देने के बाद वह कोर्ट चौराहे पर पकड़ा गया। गिरफ्तारी पर शहरवासियों ने पुलिस की सराहना की और विश्वास जताया।