एसआर इंटरनेशनल एकेडमी, में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। नौनिहालों ने अपने गुरुजनों के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि “बिना गुरु का सम्मान किए शिष्य सफलता की बुलंदी तक नहीं पहुंच सकता।” इस अवसर पर संस्थान परिवार ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी, मां सरस्वती की आराधना की और केक काटकर शिक्षक दिवस का ऐतिहासिक पर्व मनाया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक, मैनेजिंग डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्राचार्य और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।