सफीपुर के थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम सरहा में सोमवार शाम से लापता युवती सोनम का शव आज बुधवार सुबह 8 बजे बरधाई गांव के बाहर तालाब में मिला। सोनम सोमवार शाम शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।