अरियरी प्रखंड अंतर्गत शनिवार 10:00 बजे हजरतपुर मड़रो पंचायत के ग्राम टड़ापर, रौंदी, तोड़नबीघा, लालूबीघा एवं मौलानगर में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय सम्राट ने उपस्थित महिलाओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार है।