गुना कोतवाली थाना के विंध्याचल कॉलोनी में फरियादी शिवम ओझा निवासी पुरानी छावनी की 30 अगस्त 2025 शाम को बाइक चोरी हो गई। 2 सितंबर को फरियादी ने कहा, दो दिन हो गए, खुद ने बाइक चोर का नाम मोबाइल नंबर खोज लिया, सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक ले जाते दिख रहा है। आरोप है सबूत के साथ थाना में की शिकायत के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी। कार्यवाही ओर बाइक ढूंढने की मांग की।