रतनगढ़ के खेत मे एक किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। रतनगढ़ के वार्ड 47 निवासी 30 वर्षीय किसान परमेश्वरलाल अपने खेत में ग्वार की फसल काट रहा था, तभी फसल के बीच छीपे एक काले सांप ने उसके हाथ की अंगुली पर काट लिया। खेत में मौजूद परिजनों ने तत्काल उसे रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।