बिहिया नगर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समीप सड़क पर सोमवार को नपं कार्यालय द्वारा कूड़ा डंपिंग किये जाने को लेकर आवागमन ठप रहा। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश रहा है। सड़क पर कूड़ा डंपिंग किये जाने को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने भोजपुर डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।