करारमई के रहने वाले किसान श्यामवीर सिंह हसायन के एक दवा विक्रेता से धान की फसल में लगाने के लिए दवा ले गए थे। जैसे ही उसने अपनी फसल में दवा लगाई तो उसके बाद से धान की फसल की बालियां काली पढना शुरू हो गई है और झड़ना शुरू हो गई है। किसान के द्वारा हसायन थाने पहुंचकर दवा विक्रेता के खिलाफ तहरीर देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।