भोजपुर थाना क्षेत्र में एक कार सवार ने स्कूल के बाहर से 12वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया। आरोपी छात्रा को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित एक होटल के कमरे में ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से उसके फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी छात्रा को कार में बैठाकर एक्सप्रेसवे पर फेंककर फरार हो गया।