पाली में 45 साल के प्लम्बर की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए बॉडी उठाने से इनकार कर दिया था। गुरुवार को co सिटी ऊषा यादव, sho tp नगर भंवर लाल माली को समझाइश के बाद आखिरकार मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए और दोपहर को बॉडी ले गए। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज किया है और आरोपी रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।