बजाना की नई आबादी निवासी मोहम्मद अंसार पिता मोहम्मद खान की कब्र खोदने का मामला सामने आया है परिजनो ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 को अंसार को दफनाया था समाज के लोगों ने मृतक अंसार की कब्र खुदी हुई देखी,कब्र की जगह पर गड्ढा था और उसने पानी भरा था ताबूत के पहिए भी बाहर रखे हुए थे,परिजन और समाज के लोगों को आशंका है की कब्र के साथ छेड़खानी की मृतक के अवशेष निकाले है