अशोक नगर गली नंबर 17 नालिसाला रोड अजमेर यहां पीते 15 सालों से यही होता हुआ आ रहा है। जल भराव की समस्या अभी तक कोई ठीक नहीं की गई है। नाली होने के बाद भी जल भराव इतना ज्यादा हो रहा है कि लोगों को आने-जाने में काफी परेशानों का सामना करना पड़ रहा है। सुभाष नगर का पानी ओवरफ्लो होने के बाद अशोकनगर की तरफ बढ़ रहा है और गाड़ी हिमालय की नदी का पानी ओवरफ्लो होने के बाद यह भी अशोक नगर की तरफ से बढ़ रहा है। जो की जलवा गली नंबर 12 से लेकर गली नंबर 18 तक बहुत ज्यादा जल भराव देखा जा रहा है।