मुसाबनी थाना क्षेत्र के मुसाबनी नम्बर 01स्थित पोस्ट ऑफिस मुसाबनी के बाहर तार पर झूलता हुआ एक कोबरा सांप दिखा।बताया जा रहा है कि रविवार शाम तकरीबन 08 बजे मुसाबनी पोस्टऑफिस के बाहर गली में एक युवक पेशाब करने गया जहां पोस्टऑफिस से पोस्टऑफिस के क्वार्टर में जा रहे बिजली के केबल पर एक गोल्डन कलर का सांप लटककर बैठा हुआ है,उक्त युवक ने इसे देखकर वहां से भाग खड़ा हुआ