शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के तहत क्षेत्र के गांव सींगरा निवासी नदीम पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम डोडा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।