अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम खरमसेड़ा में आवारा पशुओं को बचाने के चलते तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसली गई।बाइक में 5 लोग सवार थे।जिसमें 4 वर्षिय प्रबल,विकास व पत्नी प्रिया तिवारी घायल हुए।दो बच्चे बाल बाल बचे है।घायलों को ग्रामीण द्वारा CHC लाया गया था।जहाँ से ईलाज बाद मासूम को जिला अस्पताल सतना रेफर किया हैं।वही दो घायलों को ईलाज बाद छुट्टी दे दी गई।