त्योंदा क्षेत्र के बागरोद में सुप्रीम कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरा मैजिक वाहन सोमवार दोपहर 3 बजे के लगभग खेत में पलट गया। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। घायल बच्चों को एंबुलेंस से त्योंदा शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था।