शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह लगभग 6:46 पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना, चलती ट्रेन से गिर रहे एक यात्री को सुरक्षित बचा लिया। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रैन संख्या 51906 रवाना हो रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई।