पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार के दिशा-निर्देश एवं पर्यवेक्षण में जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ-2 भिवानी की टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 57 ग्राम हेरोइन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।