गंजबासौदा के वात्सल्य पब्लिक स्कूल में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान गणेश की महाआरती की गई, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र रघुंवशी और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश तिवारी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, देशभक्ति गीत, नृत्य और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।