छोटी सादड़ी पुलिस में मोटर और केबल चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपियों ने निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी आसपास के गांव में से 15 से अधिक कुओं से मोटर चोरी की। गोमाना निवासी कमल सिंह ने 23 जून 2025 को छोटी सादड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उनके खेत से तीन कुओं से7.5एचपी थ्री फेस मोटर और 60से80फीट लम्बी केबल चोरी की थी।