ग्राम पंचायत गजनेर क्षेत्र के कोडमदेसर गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पंचायत की ओर से ठेकेदार द्वारा नियमित सफाई और घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था होने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा मंदिर का कचरा सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने की शिकायत सामने आई है। पंचायत की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यह कार्य व्यवस्था को बाधित कर रहा है।