तीन सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मी सोमवार से बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर चले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान 102 एंबुलेंस कर्मी सोमवार की शाम 4:00बजे तक सदर अस्पताल परिसर स्थित एसीएमओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। हड़ताल के दौरान रेफर व अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।