तिरोड़ी तहसील के बोनकट्टा से महकेपार के बीच बम्हनी गांव में बावनथड़ी नदी पर निर्मित पुल की रेलिंग अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली गई है। पठार संघर्ष समिति के संयोजक और ग्राम पंचायत आंजनबिहरी के सरपंच दीपक पुष्पतोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल से धीरे-धीरे रेलिंग गायब हो रही है। अगर, विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं देगा तो पुल रेलिंग विहीन हो जाएगा।