सीकर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को ईद मिलानुदुब्बी का जुलूस निकाला गया।शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे जुलूस सीकर में मदरसा मदीना स्कूल से शुरू हुआ जो मोहल्ला नारवन मोहल्ला हुसैनगंज रोशनगंज मोहल्ला सालासर बस स्टैंड होते हुए वापस मदरसा मदीना पहुंचा। जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी।