महान शिक्षाविद अजानबाहु क्षुल्लक 105 गणेश प्रसाद वर्णी जी की 152 वीं जयंती गुरूवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में मनाई गई।देवेश कुमार देव ने अपराह्न करीब 6.30 बजे जानकारी दी। बताया कि विद्यालय प्रांगण से वर्णी बाबा की याद में एक प्रभात फेरी निकाली गई, व जो पारसनाथ स्टेशन एंड सर्च ऑफ़ शिवाजी नगर का भ्रमण किया।साथ ही विनयांजलि सभा आयोजित की गई।