दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ज़ोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर–पेंड्रारोड सेक्शन के करगीरोड, सलकारोड, बेलगहना, खोडरी और पेंड्रारोड स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों की गुणवत्ता परखते हुए स्टेशन परिसर, पेनल रूम, यार्ड, क्रॉसिंग और यात्री सुविधा का जायजा लिया गया।