दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आयोजित होने वाली *"अंतिम जोहार यात्रा"* की तैयारी को लेकर शनिवार चार बजे झामुमो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड उपाध्यक्ष निवारण मरांडी ने के अध्यक्षता मे हुई ,वही जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे और जिला बुद्धिजीवी मोर्चा के अध्यक्ष देबीलाल हंसदा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।बैठक में यात्रा के रूट चार्ट पर रणनीति बनाई गई।