मेडिकल कॉलेज में कैसरगंज क्षेत्र में हिंसक वन्य जीव के हमले में घायल हुई 4 वर्षीय चांदनी को भर्ती करवाया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज के ईएमओ ने बताया कि मासूम खतरे से बाहर है। वही मासूम के चाचा ने बताया कि वह घर पर खाना खा रहे थे जब हिंसक वन्य जीव उसकी भतीजी को उठा ले गया जिसे वह व उनके भाई धान के खेत से बचा कर लाएं हैं।