क्षेत्र के डीडवाना गांव में पशुधन सहायक पाठ्यक्रम की डिग्री को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। इससे आक्रोशित मनराज मीणा और हरकेश मीणा नामक दो युवक सोमवार को करीब 400 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढक़र विरोध प्रदर्शन करने लगे। और कोर्ट में चल रहे प्रकरण का जल्द निस्तारण कराने और निस्तारण दिसंबर तक नहीं होने पर 10 लाख रुपए का कंपनसेशन की मांग की। स्थिति को नियंत्रित क