सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी की लगातार पैरवी और प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। भीमताल के वार्ड 3 और 4 सहित पर्यटन नगरी नौकुचियाताल तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बनी हुई बिजली संकट की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग ने क्षेत्र में कार्य प्रारंभ कर दिया है।रविवार करीब 3 बजे पूरन चंद्र बृजवासी ने जानकारी दी