जिसमें बन मंडलाधिकारी अशोकनगर प्रतिभा अहिरवार और उप बन मंडलाधिकारी आदित्य सांडिल्य के निर्देशन में बन परिक्षेत्र अधीकारी मुंगावली की उपस्थिति में बन परिक्षेत्र मुंगावली में स्टॉफ द्वारा आरामशीन पर आरा मशीन संचालक से लकड़ियों के स्टॉक के कागज दिखाने को कहा गया जिसमें कागज और मौके पर मिली लकड़ी में अंतर होते हुए सील कर दिया गया है