बारवफात के त्यौहार को लेकर थाना प्रांगण में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी आरके रावत ने करते हुए बैठक में आए मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों को संबोधित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र में अलग-अलग करीब 10 जगहो पर बारावफात जोकि 5 सितंबर को त्यौहार है। जिसमें सभी 10 जगहो पर जुलूस आदि निकाला जाएगा।