सोहागपुर के पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में झूलेलाल चालीसा व्रत का आयोजन किया गया चालीसा महोत्सव सोहागपुर के साथ साथ कई शहरों में महोत्सव मनाया जाता है भगवान श्री झूलेलाल 40 दिन तक व्रत रख एवं सुबह-शाम आरती एवं भजन संध्या का आयोजन प्रत्येक दिन हुआ जिसमे सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चे महिलाएं सब सहित सम्मिलित हुए।यह चालीसा व्रत मनोकामना पूर्ण व्रत