राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर का प्रान्त व्यापी आह्वान पर संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर चूरू को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान 14 सूत्री मांग पत्र सीएम के नाम भेजा गया है। राजगढ सहित सभी ब्लाकों से शिक्षक पहुँचे। जिनमें राजगढ़ शाखा की तरफ से बर्मानंद मेहरा, चंद्रभान गोठवाल, रघुवीर बाडेटिया, सुभाष बागोत व अजय सिंह बैरवाल आदि शिक्षक चूरु पहुँचे।