मेवात के उस्मान दुरानी ने बताया कि मेवात का नाम दुनिया में इज्जत के नाम से जाना जाता है। पहले मेवात के लोग अपने आप पर गर्व करते थे लेकिन अब हमेशा शर्म आती है। मेवात को बदनाम करने में सरकार का कोई हाथ नहीं है हम खुद बर्बाद करने में लगे हुए हैं। मेवात में जो साइबर ठगी और नशा चल रहा है इसको अब बंद कर दें।