राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का शुक्रवार 12 बजे दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में आज पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और जिलेभर के टीचर मौजूद रहे। धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा- हमें भारत माता का कर्ज चुकाना है। ये कर्ज हमें मिले दायित्व को ठीक तरह से निभाने से ही उतर सकेगा।