प्रति मंगलवार अनुविभागीय स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 10 से 12 आवेदन क्षेत्रीय जनता अपनी अपनी समस्या को लेकर अंबाह तहसील में पहुंचे जिसमें अंबाह एसडीएम आर एन सिकरवार महोदय ने प्रतिनिधित्व करते हुए लोगों की समस्या को लेकर आवेदन संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए आदेश कर आवेदनों को मार्क किया और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को सोपा गया क्षेत्रीय जनता को अनुषंसा दी कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा बता दे की कुछ आवेदन इस प्रकार है कि जल भराव को लेकर जमीनी विवाद को लेकर विद्युत विभाग को लेकर जिसमें विद्युत विभाग की बात की जाए तो ग्राम रूदं का पूरा और बिचौला मार्ग पर बरेला पुरा की सीमा में आने वाली आवेदिका कविता के पति निलेश की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके पीछे ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही बताई जा रही हैं..